
👀गुडेली के क्रेशर में खपाने गुजरात से मंगाया गया था 30 हजार लीटर नकली डीजल👀
👀असिस्टेंट फूड अधिकारी चितरंजन सिंह की टीम ने की छापामार कार्रवाई👀
रायगढ़. सारंगढ़ थाना क्षेत्र के गुडेली में स्थित क्रेशरो में नकली बायो डीजल खपाने की मुखबिर सूचना पर आज खादय विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाही की और तकरीबन 29 हजार 200 लीटर नकली बायो डीजल से भरे 14 चक्का टेंकर को जब्त किया है. इस मामले में विभागीय सूत्रों की माने तो श्याम आटोनेशन भगवान पुर के द्वारा गुजरात के पदमश्री ग्लोब ट्रेडर्स गांधीधाम कच्छ से मंगाया गया था। जिसे गुडेली एवं टिमर लगा के क्रेशरों में खपाने की योजना बतलाया गया जो कि अपचनीय है। जिसे खादय विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाही करते हुए जब्त कर उसका सैंपल जांच के लिये भेजा गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार खनिज सम्पदा से परिपूर्ण रायगढ़ जिले के गुडेली मे गुजरात के नकली बायोडीजल खपाने जाने की घटना प्रकाश में आ रही है. जिसमे सफेदपोशों की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता। नकली डीजल के आवक की जानकारी खादय विभाग को लगने पर खादय विभाग की टीम ने कलेक्टर के आदेश पर सहायक खादय अधिकारी चितरंजन सिंह के दिशा निर्देशन में टीम ने गुडेंली कई क्रेशरों में छापामार कार्रवाही की जहां गुजरात के पदमश्री ग्लोब ट्रेड़ गांधीधाम कच्छ से मंगाया गये 29 हजार 200 लीटर से टेंकर क्रमांक सीजे 12 ए जेड़ 3506 को जब्त करते हुए टेंकर के डीजल की जांच की जिसमें नकली बायोडीजल की आशंका पर विभागिय टीम ने नकली बायोडीजल का सैंपल जांच के लिये भेजा है. इस मामले में सहायक खादय अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी इस क्षेत्र में नकली डीजल खपाये जाने की शिकायते लगातार मिल रही थी. उन्होनें बताया कि टेंकर में 29 हजार 200 रंगहीन बायोडीजल जब्त किया गया है उसकी जांच के लिये आगे भेज दिया गया है एवं टेंकर को केजरी फ्यूलस में खड़ा करवा दिया गया है। टूटी कलम समाचार
श्याम आटोनेशन ने मंगाया था
बताया जा रहा है कि उक्त डीजल श्याम आटो नेशन भगवानपुर के द्वारा गुजरात से मंगाया गया है और उसे गुडेली के क्रेशरो में खपाने की योजना थी . उक्त डीजल का मालिक कोई संदीप बंसल बताया जा रहा है. बहरहाल जैसे जैसे रायगढ़ जिला विकास की नई नई इबारते लिखते जा रहा है. वैसे वैसे जिले में नये नये तरीको के अवैध कार्यो में तेजी आती जा रही है। टूटी कलम समाचार
वर्सन
गुडेंली के क्रेशरों में आज छापामार कार्रवाही की गई थी। जिसमें 29 हजार 200 पारदर्शी रंग हीन नकली बायो डीजल पाया गया है जिसे जब्त करते हुए केजरी प्युलस की अभिरक्षा में सौंपकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
चितरंजन सिंह
साहयक खादय अधिकारी

इसमें कई सवाल उठ रहे है क्या पूरा टैंकर गुडे़ली में खपाने की मंशा से लाया गया था ? वहीं बतलाया जा रहा है कि बायोडीजल का दाम डीजल के दाम से 25 से 30 रु.प्रति लीटर कम है। इसीलिए गुडेली और टिमरलगा क्षेत्र में जितने भी माल वाहक वाहन चल रहे है। वे सब बायोडीजल से संचालित हो रहे है। ऐसा जानकारों का मानना है। टूटी कलम समाचार
महेश केडिया क्रेशर नामक प्लांट में 8 डिब्बे 220 लीटर वाले रखे हुए थे ।उसी में खाली करने के लिए यह टैंकर गुडेली पहुंचा था । टूटी कलम समाचार
यह टैंकर गुडेली तक कैसे पहुंचा यह भी सोचनीय है । ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस टैंकर को आते समय रास्ते में किसी ने जांच करने तक जहमत किसी ने क्यो नही उठाई ? क्या क्रेशरों में इतनी मात्रा में डीजल भंडारण करने की अनुमति है ? या फिर किसी सफेदपोश धन्ना सेठ का अवैध तरीके डीजल पंप पनप रहा है ? बरहाल मामला इतनी बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ का जिले में पहुंचना काफी गम्भीर एवं संदेहास्पद है। टूटी कलम समाचार