◾महाराजा श्री अग्रसेन जयंती मानने हेतु बैठक बुधवार को रखी गई है◾8 सितंबर को स्थान स्टेशन रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में◾इसवर्ष महाराजा श्री अग्रसेन की 5145 वीं जयंती मनाएगा अग्रसमाज◾

टूटी कलम रायगढ़ अग्रसमाज के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145 वीं जयंती इस वर्ष 7 अक्टूबर को पड़ रही है।पिछले वर्ष कोरोना काल के कारण छोटे रूप में जयंती मनाई गई थी।इस वर्ष जयंती मनाने और रूपरेखा तैयार करने के लिए रायगढ़ अग्रसमाज ने 8 सितंबर बुधवार को सुबह 11 बजे स्थानीय अग्रसेन भवन मैं एक बैठक आयोजित की है।जिसमे समाज से सभी लोग हिस्सा लेकर जयंती की इस वर्ष की रूपरेखा बनाएगा।
अग्रसमाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने बताया कि कोरोना काल के कारण जयंती को वृहद रूप से नहीं मना पा रहे थे।इस वर्ष कोरोना महामारी में काफी कमी आयी है साथ इस प्रदेश और जिले में यह महामारी नहीं के बराबर है।इस लिए इस वर्ष जयंती को उत्साह से मनाने का विचार किया जारहा है।इस हेतु 8 सितंबर बुधवार को प्रातः 11बजे अग्रसेन भवन में नगर के अग्रबंधुओ की एक बैठक आयोजित की गई है।ताकि महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5145वीं जयंती के विषय मे सभी बंधुओ के विचार लेकर जयंती संबंधित तैयारियां आरंभ की जाए.श्री अग्रसेन सेवा संघ ने सभी अग्रबंधुओ से अपील की है की बैठक में पहुँच कर इसवर्ष होने वाली जयंती में अपना सहयोग प्रदान करे। टूटी कलम समाचार