टूटी कलम को मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले से एक एयरफोर्स लेफ्टिनेंट को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह लेफ्टिनेंट कोयंबटूर एयरफोर्स कॉलेज में ट्रेनिंग देता था। गांधीपुरम ऑल वुमेन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एयरफोर्स की महिला अधिकारी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी ने साथी लेफ्टिनेंट पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी ने बताया कि जब आधी रात में उसकी नींद खुली तो उसने खुद को नग्न अवस्था में पाया और खुद को देखकर हैरान रह गई। तभी उसकी नजर आरोपी अधिकारी पर पड़ी जो उनके बगल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। टूटी कलम
अगस्त महीने में पूरे भारत से कोयंबटूर एयरफोर्स कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए 30 एयरफोर्स ऑफिसर्स पहुंचे थे। एक 29 साल की महिला एयरफोर्स ऑफिसर के मुताबिक 10 सितंबर को बास्केटबॉल खेलते हुए उसके पैर में दर्द शुरू हो गया। बाद में उसने दर्द की दवाई ली और सोने चली गई। महिला अधिकारी का आरोप है कि आधी रात को जब उसकी आंखें खुली तो वह हैरान रह गई। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके सामने आरोपी अधिकारी भी बिना कपड़ों के ही मौजूद था। टूटी कलम