बड़े शहरों के जैसे होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई
सरकार का सपना गरीब बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा
बेहतर शिक्षा के लिये प्रदेश सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये सरकारी स्कूलों की व्यवस्था में सुधार ला छात्रों को मेघावी बनाने के लिये शिक्षा विभाग के तहत रायगढ़ शहर की सरदार वल्लभ भाई पटेल (म्युनिसिपल स्कूल) का जीर्णोद्धार करके निःशुल्क शिक्षा योजना में छात्रों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी।जब सरकार की इच्छा बेहतर व निःशुल्क शिक्षा देने की हो तो उसके परिणाम अच्छे वातावरण पैदा करते है.रायगढ़ नगर निगम ने म्यूनिसपल स्कूल का जीर्णोद्धार करवाके नए सत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल वह भी निःशुल्क चलाये जाने की योजना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया है रायगढ़ नगर निगम के एमआईसी सदस्य ने बताया कि शिक्षा विभाग के तहत जिले में पहली से बारहवीं तक स्कूल इंग्लिश मीडियम का संचालन कराये जाने का प्रयास है जो नए सत्र से चालू हो
जाएगा।
रायगढ़ नगर निगम ने अपने शासकीय स्कूलो में शिक्षा स्तर को स्मार्ट क्लासेस के साथ-साथ करने और मेट्रो सिटी की तर्ज में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने की कमान अपने हाथों ले ली है. पहली दफे रायगढ़ शहर में एक शासकीय स्कूल ऐसा होगा जहां बच्चों के प्रवेश के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा।