रायगढ़— प्रदेश के शातिर ठग बंटी साहू पर रायगढ़ पुलिस का वरदहस्त से कतई इंकार नही किया जा सकता.अब तक करोड़ो की ठगी करने वाला यह ठग, ठगी करने के पश्चात भी अपने शर्ट की कॉलर खड़ी कर थाना जूटमिल के इर्दगिर्द ही मंडराता रहता है जबकि पीड़ित दर दर की ठोंकरे खाता रहता है.गजब की सेटिंग के तहत यह जालसाज पुलिस कर्मियों के साथ गलबहियां दिखता रहता है. कबीर चौक के आगे छातामुड़ा रोड पर रावण ऑटो के नाम से संचालित इसका मालिक वाकई रावण से कम नही है जो दूसरों के धन को हड़पने ही अपना कर्म समझता है.ठगी से इस शातिर का चोली दामन का साथ रहता है.सैया भये कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज पर यह ठगी के कार्यो को अंजाम देता है और कमीशन देकर बेख़ौफ अपने ठगी के कार्यो को अंजाम देता है.
मंहगी मोटरसाइकिलो,कारो में घूम घूम कर ग्रामीणों को फांसना में सिद्धस्त, महंगे कपड़े पहनना, सोने की मोटी चैन,ब्रेसलेट,आंखों पर चश्मा लगाने की अदाकारी से कोई भी इस ठग से प्रभावित हो सकता है.इसके खिलाफ सभी थानों में लगभग 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.यदा कदा पुलिसिया छापेमारी से पूर्व ही इसको अवगत करा दिया जाता है और यह न्यायालय से अग्रिम जमानत ले कर सांड जैसे खुले आम घूमता है.थानों में यह खुद चलकर जाता है और आवभगत कर अपने अगले शिकार की तलाश में निकल जाता है.
ताजातरीन देखें तो दो दिन में इसके 3 मामले सामने आये है परंतु सभी मामलों में आवेदकों पर ही पुलिस कार्यवाही करने पर आमादा हो गई थी. ग्राम सेमरा के 2 ग्रामीणों को कम कीमत पर सीमेंट एवं छड़ दिलाने के नाम पर बकायदा सीमेंट के गोदाम ले जाकर लोड हो रही सीमेंट को दिखलाकर नगद 85,600 ₹ ले लिये गये मगर वह सीमेंट,छड़ आजतक ग्रामीणों को नही मिली.एक अन्य मामले में एक ग्रामीण से नगद 40 हजार ₹ ठग लिए गये. ठगी के शिकार ग्रामीण जब अपनी रकम वापस लेने बंटी साहू के पास गये तब उसने रकम वापस देने से स्पष्ट इंकार कर दिया.जब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात ग्रामीणों ने कही तब बंटी साहू ने स्वयं ही फोन से थानेदार को बुलाने की बात कहकर अपने पुलिस के सम्बन्धो का रुआब झाड़ कर कहा कि जो करना है कर लो मगर रकम वापस नही मिल सकती क्योंकि इसका बंटवारा किया जा चुका है और नजराना भिजवाया जा चुका है. देखना अब यह है कि बंटी साहू एवं पुलिस के सम्बंध काम आते है या फिर पुलिस कप्तान की संवेदनशीलता काम आती है.अगर देखा जाये तो बंटी के रिकार्ड के मद्देनजर इसपर जिलाबदर की कार्यवाही होनी नितांत आवश्यक है.