रायगढ़—– पुलिस कप्तान ने पुलिसिया कसावट बनाये रखने के लिये जिले के पूरे थाना प्रभारीयो को अलग अलग थानों के प्रभार देकर कई सालों,महीनों से एक ही थाने में जमे रहने पर असमाजिक तत्वों से बने मेलमिलाप पर पानी फेर दिया.लगभग सभी थाना प्रभारियों के थाना प्रभार बदल दिये गये. इस कड़ी में सरिया के सिंघम आशीष वासनिक को सारंगढ़ थाना प्रभारी बनाकर जिले के सबसे बड़े राजनीति अखाड़े के क्षेत्र में भेजा गया है,जूटमिल थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को नशीली दवाओं,शराब,गांजा,धान आदि की तस्करी के गढ़ सरिया थाना का प्रभार देकर कार्प आफ द मंथ के पुरस्कार पाने का मार्ग प्रशस्त किया गया.बजरंगबली के घोर अनुयायी युवराज तिवारी को कोतरारोड थाने का प्रभार दिया गया.जिससे रेत,गिट्टी,ईंटो के अवैध परिवहन पर रोक लगने के साथ ही थाने के करीब बजरंगबली का मंदिर भी बन सकता है. धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला को हांथी प्रभावित क्षेत्र से मुक्त कर जिले के सबसे बड़े सरदर्द थाना जूटमिल का प्रभार दिया गया है.इस क्षेत्र को अवैध कबाड़ सट्टा,गांजा,शराब,लड़ाई,झगड़े के लिये जाना जाता है.कोतरारोड थाना प्रभारी रुपक शर्मा का तबादला पहले ही रायपुर हो चुका है.
पूरी सूची देखें कि कौन थानेदार किस थाने का प्रभारी बनाये गये है

