
टूटी कलम रायपुर डेस्क रायपुर रेल्वे स्टेशन में सीआरपीएफ जवानों की स्पेशल ट्रेन में हुए ब्लास्ट में घायल विकास चौहान की हालत नाजुक बताई जा रही है। रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में घायल जवान को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में हुए ब्लॉस्ट की चपेट में आये जवान विकास चौहान के सिर पर गंभीर चोट लगने के साथ ही हाथ बुरी तरह से जख्मी हुआ है। खून बहने से जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में हाथ और सिर के गंभीर चोट के लिए डॉक्टरों की टीम ने विकास चौहान का सर्जरी करने का फैसला लिया है। कुछ देर बाद डॉक्टरों की टीम घायल सीआपीएफ के जवान विकास चौहान की सर्जरी करेगें, डॉक्टरों का मानना है कि सर्जरी के बाद घायल जवान जल्दी रिकवर करेगा, और उसकी हालत खतरे से बाहर होगी। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार घायल जवान पर नजर बनाये हुए है। टूटी कलम








प्लेटफॉर्म नंबर 2 में दो बोगियों में शिफ्टिंग के दौरान ये घटना हुई है। घायल जवानों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।वहीं इस घटना के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचकर हादसे वाली जगह का मुआयना कर रहे हैं।हादसा डेटोनेटर के फटने से हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 6 बजे रायपुर स्टेशन पर ये हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक CRPF के जवान डेटोनेटर को एक बोगी से दूसरे बोगी में ले जा रहे थे, उसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया, इस घटना में 6 जवान जख्मी हो गये। घायल जवान को रायपुर के नरायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सीआरपीएफ की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। तभी ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा था सामान ट्रेन की बोगी में रखते ही फट गया।.हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है….जवान का इलाज अभी चल रहा है, सभी की स्थिति अभी सामान्य है। घायल जवानों में चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा के नाम शामिल हैं। टूटी कलम