
टिल्लू शर्मा @ टूटी कलम डॉट कॉम # डोंगरगढ़ के कटली देशी-विदेशी शराब दुकान में बीती रात को डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों की संख्या 5 से अधिक बताई जा रही है। रात करीब 2 बजे 5 से 6 अज्ञात लोगों ने दोनों मदिरा दुकानों में जमकर लूटपाट की। वहीं रात में सो रहे दो में से एक गद्दीदार की बेदम पिटाई की। वहीं दूसरे गद्दीदार को डकैत अपने साथ उठाकर ले गए। वारदात के बाद डकैतों ने अपने साथ लॉकर को भी उठाकर ले गए, जिसमें एक लॉकर को शराब दुकान से कुछ दूर छोड़ दिया। पुलिस का अनुमान है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे निजी दुश्मनी की प्रबल संभावना है।पुलिस डकैती की घटना के तरीके के आधार पर भी साक्ष्य जुटा रही है। दशहरा पर्व में शराब की जमकर बिक्री हुई। जिससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकर के अंदर लाखों रुपए थे। घटना की पुष्टि करते डोंगरगढ़ एएसपी जय प्रकाश बढ़ाई ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मारपीट के शिकार गद्दीदार से पूरे वारदात की जानकारी लेकर आरोपियों की खोजबीन चल रही है। टूटी कलम समाचार

लुटेरों ने गार्डों को रॉड और तलवार से मारा। इसके बाद उनके कपड़े उतरवाए, मोबाइल छीन दुकान में बंद कर दिया और कैश पेटी लेकर भाग गए। लुटेरों ने दुकान में लगे CCTV भी तोड़ डाले। अगले दिन सुबह लोगों ने आवाज सुनी तो शटर खोलकर गार्डों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।बेलगांव (कटली) में अंग्रेजी शराब दुकान में देर रात करीब 2 बजे कार सवार 7-8 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। आते ही बदमाशों ने नाइट ड्यूटी में तैनात गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तीनों को लोहे के सब्बल, तलवार और शराब की बोतलों से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सब्बल से दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ अंदर घुस गए। वहां लॉकर रूम का ताला तोड़ा और कैश पेटी उठा कर अपने साथ ले गए। टूटी कलम समाचार
