◾ग्राम लोहरसिंह के गल्ला किराना दुकान पर चोरी करने वाले आरोपित #पुसौर पुलिस की पकड़ में◾● चोरी में शामिल आरोपी युवक व विधि के साथ संघर्षरत 04 नाबालिग से जप्त नकदी व चोरी का सामान◾
पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम लोहरसिंह के मोरध्वज गुप्ता के गल्ला किराना एवं कपड़े के दुकान से नकदी समेत अनाज, सर्फ, सिगरेट आदि की चोरी करने वाले आरोपी *युवक व उसके चार साथियों* को पकड़ा गया है, जिनसे दुकान से चोरी किया हुआ नकदी रकम, चावल तथा अंडर गारमेंट की बरामदगी की गई है । आरोपी व उसके साथियों को नकबजनी के अपराध में सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरसिंह निवासी मोरघ्वज गुप्ता पिता गनपत गुप्ता उम्र 40 वर्ष की डीपापारा लोहरसिंह में गल्ला किराना के साथ कपडा दुकान है । दिनांक 16/10/2021 को मोरध्वज गुप्ता थाना आकर दुकान में चोरी के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया । मोरध्वज गुप्ता बताया कि दिनांक 15.10.2021 की रात्रि 08 बजे दुकान बंद करके ग्राम गढउमरिया प्रोग्राम देखने गया था । दिनांक 16.10.21 के सुबह करीब 06:00 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान का खिडकी का कुंदा उखडा था, दुकान अंदर चेक किया तो दराज में रखे नगदी रकम 23,000 रूपये, उसना चावल 07 किलो, 02 शर्ट, 01 अंडरवियर, सिगरेट, सर्फ आदि (नकदी व सामान कुल ₹23,705) को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी की रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 229/2021 धारा 457,380 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा ग्राम लोहरसिंह के बीट अधिकारी प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक के हमराह आरक्षकों को घटनास्थल रवाना कर माल मुल्जिम पतासाजी का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम ग्राम लोहरसिंह पहुंचकर मुखबिरों से जानकारी लिया गया जिसमें गांव के जय कुमार खडिया व उसके साथियों को रात्रि में संदिग्ध घूमते हुये देखना बताये । पुलिस टीम जय कुमार खडिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने चार साथियों के साथ मोरध्वज गुप्ता के दुकान से नकदी, उसना चावल, अंडर गारमेंट की चोरी करना बताया । आरोपी से पूछताछ बाद विधि के साथ संघर्षरत 04 नाबालिगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किये जिनसे *नकदी 4500 रूपये , 5 किलो उसना चावल व एक अंडरवियर* जेनेक्स कम्पनी का जप्त किया गया है । *आरोपी जय कुमार खडिया पिता उदय खडिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लोहरसिंह थाना पुसौर व विधि के साथ संघर्षरत 04 बालक* को नकबजनी के अपराध में सक्षम न्यायालय पेश किया गया है । पुसौर थाना प्रभारी व स्टाफ पुसौर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 16/10/2021 को ग्राम रावनखोधरा निवासी रोहित बंजारा के घर चोरी की पतासाजी में जुट गये हैं । रोहित बंजारा द्वारा उसके घर से दिनांक 16/10/2021 के सुबह करीब 09:30 से 11:00 बजे के बीच कोई चोर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम की चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, रिपोर्टकर्ता अनुसार नकदी व जेरात करीब 2 लाख रूपये के हैं, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 230/2021 धारा 454,380 IPC दर्ज कर माल मुलजिम की पतासाजी में लिया गया है , जिस प्रकार चोरी की वारदात प्रार्थी व उसके घर वाले बता रहे हैं जिस पर पुसौर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ।









