रायगढ़, 20 मार्च 2020/ कार्यालय उप संचालक रेशम, उर्दना नाका के पास सर्किट हाऊस रोड, रायगढ़ में उपलब्ध अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी हेतु 25 मार्च 2020 तक निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा उसी दिन अपरान्ह 3.30 बजे निविदाकर्ताओं के समक्ष खोली जाएगी। निविदा फार्म एवं नियम शर्तों की जानकारी कार्यालयीन दिवस एवं समय पर उप संचालक रेशम कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।