रायगढ़—- जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा कोरोना के फैलाव एवं दिग्भर्मित करने वाले समाचारों पर लगातार निगाह रखी जा रही है.यह बतलाया गया है.सोशल मीडिया,व्हाट्स अप ग्रुपों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया पर यहां मरीज मिला,वहां मरीज मिला जैसे अपुष्ट समाचारों पर तत्काल संज्ञान लिया जायेगा साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी. कोरोना पीड़ित मिलने पर उसका नाम परिचय सब गुप्त रखा जायेगा उजाकर करने वालो पर भी पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी