@टिल्लू शर्मा◾टूटी कलम डॉट कॉम# ….शराब के अवैध परिवहन पर #तमनार पुलिस की कार्रवाई◾ग्राम गौरबहरी में आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब जप्त◾

@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम#
तमनार क्षेत्र में शराब के अवैध विक्रय पर लगाम लगाने थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में तमनार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 28/10/2021 को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी के हमराह पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम गौरबहरी में शराब रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी *सूरज यादव पिता राज कुमार यादव 20 वर्ष निवासी ग्राम गौरबहरी थाना तमनार* को शराब परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी के पास से 20 लीटर क्षमता वाली जरकिन में भरा हुआ *15 लीटर महुआ शराब* बरामद हुआ है । आरोपी शराब अवैध बिक्री के लिये लेकर आना बताया है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार के साथ आरक्षक केशव राठिया, कमलेश्वर राठिया, विनोद चन्द्रा, मुंडन लकडा, विनोद कुजूर की अहम
भूमिका रही है । टूटी कलम