
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….नेशनल हाईवे 49 रायगढ़ -खरसिया मार्ग पर ग्राम कुनकुनी स्थित कोयला भंडारण एवं उठाव का कार्य करने वाले लगभग 100 एकड़ में फैले वेदांता कोल यार्ड प्रबंधन जितना जागरूक एवं संवेदनशील शायद ही कोई अन्य हो,अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता की सोच रखने वालों को इस कोल साईडिंग से सिख लेनी चाहिए कि वेदांता स्टील एंड पावर सॉल्यूशन लिमिटेड किस तरह से आम सड़क को अपनी समझ देश एवं प्रदेश की संपत्ति समझकर पूरी तरह से देखरेख साफ सफाई के लिए दर्जनों महिला कामगारों को केवल सड़क की साफ सफाई के लिये नियुक्त कर कई हजार रुपये वेतनमान दिया जा रहा है। टूटी कलम
झाड़ू,बांस,हेंडग्लोब,गमझे,हेलमेट,चप्पल आदि भी निःशुल्क देती है कम्पनी.. महिला कामगारों को वेतन के अतिरिक्त वेदांता उक्त समान भी उपलब्ध करवाता है। कामगार महिलाओं का केवल एक ही कार्य होता है कि वे बांस झाड़ू के द्वारा नेशनल हाइवे के दोनों तरफ की साफ सफाई करती रहे ताकि आने जाने वाले राहगीरों को तनिक भी परेशानी न हो,न सड़क पर गिरे कोयले से किसी को परेशानी हो और न ही हवा से उड़कर कंकड़,धूल,राखड़ आदि किसी की आंखों में पड़कर दुर्घटना का कारण बन सके। रायगढ़-खरसिया मार्ग नेशनल हाईवे 49 पर यदि सबसे ज्यादा साफ सुथरी सड़क दिखे तो समझ जाना चाहिए कि वे वेदांता के करीब से गुजर रहे है। लगभग 1/2 किलोमीटर की सड़क एकदम प्रदूषण मुक्त रहती है। टूटी कलम
पानी का निरंतर छिड़काव किया जाता है…कोयला डंपिंग या लोडिंग के समय भी उड़ती कालिमा कभी भी दिखलाई नही पड़ती। जिसका कारण कम्पनी प्रबंधन पानी छिड़काव के लिए बाकायदा बोर खनन करवाकर कर पाईप लाईन के माध्यम से पानी छिड़काव जारी रखने के लिए अलग से मजदूरों को रखा गया है। टूटी कलम






