✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम… रायगढ़ शहर का चक्रधरनगर थाना इन दिनों लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसका कारण यहां लगी आकर्षक लाइटें,साफ सुथरा फर्श,एक से एक सुंदर फूल,पत्तियों के बेहतरीन गमले, लोगो को बरबस आकर्षित कर रहे है। जिसे देखकर थाना प्रभारी अभिनवकान्त का प्राकृतिक प्रेम झलकता है। इस थाने में आने वाले लोग बार बार रिपोर्ट लिखवाने के बहाने या जानकारी लेने के बहाने जाते है ताकि इस थाने की सुंदरता को निहारा जा सके। टूटी कलम
यदि इस तरह की सुंदरता सार्वजनिक स्थान पर होती तो शायद अब तक लवर्स पॉइंट,सेल्फी जोन, फास्ट फूड सेंटर बन गया होता। प्रेमी युगल या सेल्फी प्रेमी थाना होने की वजह से मन मनोसकर थ जाते है। थाने के ठीक सामने ही काफी विवाद पालकर पूर्व थानेदार युवराज तिवारी ने संकटमोचन,वीर बजरंगबली का आकर्षक मंदिर भी बनवा है। जिस वजह से सुबह – शाम मंदिर की घण्टिया बजने एवं आरती की वजह से वातावरण सुगंधित हो जाता है एवँ बजरंगबली की सेवा भी हो जाती है। टूटी कलम
चक्रधरनगर थाने के जैसा आकर्षक मन लुभावन थाना पूरे जिले में तो क्या पूरे प्रदेश में नही होगा अन्य थाना प्रभारीयो को चाहिए कि वे एक बार दिन छिपने के बाद चक्रधरनगर थाने का अवलोकन करें एवं अपने अपने थाने को भी आकर्षक रंग रूप दे ताकि देखने वालों को भी लगे की थाना केवल डिग्रियां इस्तेमाल करने के लिए नही बनाये गए है अपितु मन को प्रफुल्लित करने के लिए बनाए जाते है। जिसे देखकर आरोपियों को भी मानसिक तनाव न हो सके। थाने को आकर्षक बनवाने के लिए पुलिस को मेहनत एवं खर्च करने की भी आवश्यकता नही है। केवल क्षेत्र के कबाड़ियों,सटोरियों,कोल,भू माफिया,को एक बार हड़काने की आवश्यकता है। टिल्लू शर्मा






