✒️टूटी कलम रायगढ़….नगर पालिका निगम क्या न करा दे,इन दिनों शहर में चहुँओर अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। जबकि शासन की योजना 152% पटाने पर जमीन का पट्टा बनाकर देने की योजना है। जिसे 50% लेकर कब्जा करवा देने की बात कही जा रही है। शहर के लक्ष्मीपुर स्थित नाले पर दिन दहाड़े किसकी सर परस्ती पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है। यह खोजनिय विषय है। इस मार्ग से नगर के प्रथम नागरिक महापौर का दिनभर में आना जाना कम से कम 8-10 बार आना जाना होता है। मगर शायद नजरें फेर कर,इस होते अतिक्रमण के बगल की जमीन पिछले साल 1 करोड़ 32 लाख रुपये में बोली लगाकर बेची गई थी। अगर गणित एवं वास्तविक मूल्य निकाला जाए तो कब्जा की जा रही जमीन की बोली 3 करोड़ रुपये तक बोली आ सकती है परंतु न जाने किसके इशारे की वजह से निगम का तोड़ू दस्ता अपने जेसीबी को जाम करके रख दिया है। टूटी कलम






