✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम…साल 2021 को जाने में और नव वर्ष 2022 के आने में महज 4 दिन दिन शेष रह गए है। साल के बिदाई और आगमन को लेकर लोगो के द्वारा मनाई जानी खुशियों पर ग्रहण सा लगता दिख रहा है। धूप- छांव का खेल,बादलों की मस्ती,हवाओ का रुकना चलना ने लोगो को चिंता में डाल दिया है। इन सब कारणों से लोगो द्वारा की जा रही सारी प्लानिंग पर पानी फिर सकता है क्योंकि उत्तर से आती सर्द हवाओं में तेजी आ गई है। जिस वजह से 2 दिनों से कम हुई ठिठुरन पुनः बढ़ गई है। कार्यालय के बाहर बैठकर धूप का आनंद लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को धूप न निकलने,चलती शीत हवाओ के कारण अंदर दुबककर काम करने की मजबूरी प्रकृति ने बना दी है। साल के अंतिम दिन है इसलिए लेनदेन भी क्लियर होने है। कुछ होशियार किस्म के अधिकारियों,कर्मचारियों ने पहले से ही अवकाश ले रखा है । मौसम खराब रहने की आशंका मौसम विभाग ने पहले से ही कर बारिश होने की संभावना व्यक्त कर दी थी। टूटी कलम