राष्ट्रीय

मामला गहराया…2 बजे प्रेस कांफ्रेंस लेंगे ये कद्दावर…मामले को तूल देने का प्रयास….आगे पढ़ें….

✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ पंजाब मामले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले का राजनीतिक तूफान अभी थमता नहीं दिख रहा है. एक तरफ मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब की चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बना दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना के समक्ष मेंशन किया गया है. चीफ जस्टिस की बेंच इसपर शुक्रवार को सुनवाई का फैसला कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने इस मामले से जुड़ी जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इस तरह की सुरक्षा में चूक स्वीकार्य नहीं की जा सकती. याचिका में सीनियर एडवोकेट मनिंदर सिंह ने पंजाब सरकार को उचित निर्देश देने, उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. कहा गया है कि इस तरह की आगे ऐसी चूक नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले पर पंजाब सरकार अब एक्शन में आई है. पंजाब सरकार ने मसले की चांच के लिए हाई-लेवल कमेटी बनाई है. इससे पहले प्रदर्शनकारियों द्वारा बुधवार को पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोकने के बाद से पंजाब सरकार घिरी हुई है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामलों और न्याय) अनुराग वर्मा शामिल हैं. यह कमेटी तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.। टूटी कलम

जबकि

दोपहर तक तो रैली हुई है …
कै. अमरिंदर और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष के भाषण भी हुए हैं …
बस सुनने वाले सिर्फ 1500 लोग थे, बाकी 98,500 कुर्सियां खाली थीं !
PM के आने का इंतजार था !
मीडिया ने लाइव रैली दिखाई भी है !

फिर अचानक PM हेलीकॉप्टर छोड़ कर,
सड़क से जाने का हुकुम सुनाते हैं,
किसान सड़कों पर थे ही !

बस हो गई सुरक्षा में चूक और जान को खतरा !
और जो रैली हो चुकी थी, वो रद्द भी हो गई !
वाह मोदी जी वाह !
क्या कहानी है, क्या स्क्रिप्ट है !
जबरदस्त … सुपर हिट ! टूटी कलम

किस को ANI बना रहे हो ??
PM के आने जाने के रूट पर SPG 48 घंटे पहले कब्जा कर लेती है, राज्य की पुलिस भी उसी के आर्डर पर काम करती है !
IB और RAW भी पल पल की खबर रखते हैं, मिलिट्री इनटेलीजेंस भी एक्टिव रहती है !
पास का हवाई अड्डा और अस्पताल अलर्ट कर दिए जाते हैं, PM के खून के ग्रुप का खून रिज़र्व कर दिया जाता है !
इतना सब ताम झाम होता है और PM जाम में फंस जाते हैं यह कैसे संभव है ?
एक थर्ड क्लास के ड्रामा की स्क्रिप्ट है यह पंजाब की सरकार को बदनाम करने के लिए …
और 5 राज्यों के चुनाव के लिए मुद्दा गढ़ने के लिए।

सस्ती लोकप्रियता एवं सहानुभूति का ब्रम्हास्त्र प्रयोग में लाया गया है। गृहमंत्री अमित शाह को मामले की गंभीरता एवँ हुई चूक को अपने ऊपर लेकर त्यागपत्र दे देना चाहिये। टूटी कलम

CHANDRAKANT TILLU SHARMA

संपादक - टूटी कलम (समाचार पत्र)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button