राष्ट्रीय

अमृतसर आई फ्लाइट में 285 यात्रियों में से 170 निकले कोविड़ पॉजिटिव…. सभी को कवारेंटिंन किया जायेगा… प्लेन को भी सेनेटाइज किया जायेगा… अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर मंडराया खतरा…

✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ देश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ता देखा जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन इटली से आए एक विमान में काफी संख्‍या में यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अभी तक की खबर के मुताबिक विमान में सवार 285 यात्रियों में से 170 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी यात्रियों को अमृतसर में क्‍वारंटीन किया गया है. बता दें कि गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट के 170 यात्रियों में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले थे. टूटी कलम

खबर के मुताबिक नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 285 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर के लिए निकली थी. इस विमान के अमृतसर पहुंचने पर जब यात्रियों की कोरोना जांच की गई तो हड़कंप मच गया. विमान में सवार 285 यात्रियों में से 170 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. ये लगातार दूसरा दिन है जब इटली से आए किसी विमान में इतनी संख्‍या में यात्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. टूटी कलम

कोरोना से दुनियाभर में अबतक 54 लाख से अधिक लोगों की जा चुकी है जा

कोरोना वायरस एक बार फिर पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है और अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है, जबकि 54 लाख से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. तो वहीं इटली भी कोरोना के कहर से लगातार कराह रहा है क्योंकि यहां पर एक दिन में पहली बार 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 219,441 नए मामले सामने आए. और यह एक दिन में कोरोना मामलों में सर्वाधिक वृद्धि है. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कल से 11.3 लाख से अधिक कोरोना वायरस की टेस्टिंग की गई. टूटी कलम

इटली में पहली बार एक दिन में 2 लाख के पार पहुंचे कोरोना के नए केस

रिपोर्ट के अनुसार, इटली में कोरोना केस में एक दिन के केस में नया रिकॉर्ड बना क्योंकि एक दिन पहले बुधवार को 189,109 केस दर्ज किए गए थे जबकि गुरुवार को कोरोना के 219,441 नए केस सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की दैनिक संख्या 231 से गिरकर 198 हो गई है. फरवरी 2020 में फैलने के बाद से इटली ने कोरोना वायरस से की वजह से 138,474 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक करीब 70 लाख मामले दर्ज किए जा चुके हैं. देश में अब कुल मामलों की संख्या 69.7 लाख से अधिक हो गई है, जबकि देश में लगभग 16 लाख कोरोना वायरस के मरीज हैं, जिनमें से 1,467 मरीज वर्तमान में अस्पतालों की गहन देखभाल इकाइयों (ICU) में उपचार प्राप्त कर रहे हैं.टूटी कलम

CHANDRAKANT TILLU SHARMA

संपादक - टूटी कलम (समाचार पत्र)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button