✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…प्रदेश सरकार की योजना नजूल भूमि का 152% पटाओ और पट्टा बनवाओ की योजना धनकुबेरों के लिए कारू का खजाना साबित हो रहा है। शहर के प्रत्येक वार्डो में चौक चौराहों में सड़कों के किनारे पटवारी,आर आई से सांठगांठ कर खाली पड़े नजूल प्लाटो की खोजबीन गिद्ध दृष्टि से कर जमीनों का घेराव कर मामला नजूल विभाग में पेश कर दिया जाता है ताकि लोगो की खुसुर फुसुर बंद रह सके। ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड क्रमांक 26 का सामने आया है। जहां मांगलिक भवन के पीछे शासकीय भूमि पर किसी के द्वारा दिन दहाड़े द्रुतगति से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत करने के बावजूद निर्माण कार्य जारी है। इस पूरे मामले की शिकायत पूर्व पार्षद, उपाध्यक्ष जिला भाजपा आशीष ताम्रकार ने नेता प्रतिपक्ष निगम पूनम सोलंकी , उप नेता श्रीनू राव , पार्षद सुभाष पांडेय , पंकज कंकरवाल , नारायण पटेल की उपस्थिति में निगम कमिश्नर जयवर्धन से की है। अब यह देखना है कि इस पर कोई कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाएगा या फिर गेंद 152% के पाले में डालकर मामला दबा दिया जायेगा। वैसे इन दिनों निगम की एक्सीवेटर (जे सी बी) के पास सिवाय कचरा उठाने एवँ मशीन के ब्रेकेट के दांते तोड़ने के अतिरिक्त कुछ नही रह गया है। पूर्व में इतवारी बाजार के तोड़े गए आधे अधूरे निर्माण कार्यो का ढ़ेर हुआ मलमा 2 साल बीत जाने पर भी नही उठाया जा सका है। टूटी कलम