✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़… जिले में सनसनी मचा देने वाले प्रदेश के बड़े ठेकेदार,जमीन कारोबारी,क्रेशर संचालक खरसिया निवासी राजेश अग्रवाल की दिन दहाड़े टंगिया के कई ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर देने वाले हत्यारे का नाम धोबीलाल मंझवार बतलाया जा रहा है। जिसका जमीन सम्बन्धी विवाद मृतक से चला आ रहा था। टूटी कलम