✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़… रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक स्थित ग्राम बानी पाथर ओवरब्रिज के नीचे फर्म तिरखादास मोहर सिंग परिवार के सदस्य प्रदेश के नामी गिरामी सड़क ठेकेदार, जमीन कारोबारी, डामर प्लांट,क्रेशर संचालक 53 वर्षीय युवा व्यवसायी राजेश अग्रवाल की सुबह 10.30 बजे गले पर टंगिया से 8,10 ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का जमीन संबंधी विवाद हत्यारे धोबीराम मंझवार से चला आ रहा था। बतलाया जा रहा है कि मृतक अपने क्रेशर पर था कि हत्यारा आ धमका एवं दोनो के बीच तीखी तकरार एवं नोकझोंक हुई। जिसपर हत्या करने की तैयारी के सांथ पहुंचा धोबीराम ने उतेजित होकर अपने सांथ लाई गई तेज धारदार कुल्हाड़ी से राजेश पर हमला बोल गर्दन,गले,सिर पर 8,10 पूरी ताकत से प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने क्षेत्र की नाकेबंदी करने के आदेश देकर हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने छापेमारी,खोजबीन कर निकालने के सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद से खरसिया पुलिस एस डी ओ पी निमिषा पांडेय,थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू,चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम मय पुलिस स्टाफ तन्मयता से जुट गए है। टूटी कलम
हत्प्राण राजेश रामुलाल अग्रवाल के पुत्र थे। बहुत ही कम समय मे इन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली थी। अपने नरम स्वभाव के कारण ये जाने पहचाने जाते थे। खरसिया सक्ति N H 49 का निर्माण इनके द्वारा किया गया था। हत्या का समाचार मिलते ही मृतक के अनुज मुकेश बेहोश हो गए थे। जिन्हें तत्काल खरसिया के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उचित ईलाज के लिए फोर्टीस अस्पताल भेजा जाना बतलाया जा रहा है। वही पंचनामा कर मृतक राजेश की देह खरसिया सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। टूटी कलम