मृतक के दो बेटे है, हिमांशु और ऋषभ…. हिमांशु आस्ट्रेलिया में है और ऋषभ पिता के काम मे हांथ बंटाता है…मृतक की दो बहनें है मधु और सुधा
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…. आज खरसिया ब्लाक के बानीपाथर ग्राम में कारोबारी की हत्या प्रदूषण,धूल के कारण से त्रस्त होकर कर दी गई। यह शायद पहला वाकया है कि क्रेशर के प्रदूषण से प्रभावित नाराज ग्रामीण ने क्रेशर संचालक से बगैर कुछ बात किये गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेश अग्रवाल के क्रेशर से सटकर ही हत्यारे धोबीराम की कृषि भूमि है। जो कि क्रेशर से फैलते प्रदूषण के कारण खेती योग्य नही रही थी। इस एवज में राजेश अग्रवाल धोबीराम को 15 हजार रुपये हर्जाने के तौर पर देता आ रहा था। मिलने वाली राशि से धोबीराम के मन मे लालच आ गया था। जिस वजह से वह अधिक रुपये की मांग कर रहा था। जिसे देने से मनाकर देने पर हत्यारे के मन मे आक्रोश भर गया था। आज सुबह 10.30 बजे राजेश अग्रवाल डस्टर कार से अपने क्रेशर पहुचे और दरवाजा खोलकर उतरे वैसे ही सामान्य रूप से घात लगाकर खड़े धोबीराम ने हांथो में रखी धार की गई टंगिया से राजेश की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे राजेश वहीं गिर गया। जिसके बाद धोबीराम ने राजेश पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए। राजेश के प्राण त्यागते ही हत्यारा घटना स्थल से भाग कर जंगल के भीतर जा छिपा था। टूटी कलम
अभिषेक मीणा के सख्त आदेश पर खरसिया थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू ने हत्यारे को पकड़ने के लिए पूरी ऊर्जा झोंक दी थी। पतासाजी करते करते इनकी टीम जंगल मे छिपे हत्यारे तक पहुंच गई। जिसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूरे मामले का खुलासा करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पवार पटले खरसिया रवाना हो चुके है। टूटी कलम