रायगढ़—– रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की तेज तर्रार आदिवासी महिला सांसद गोमती साय ने लोकसभा क्षेत्र में संसदीय मद से होने वाले विकास कार्यो में खर्च की जाने वाली धनराशि 1 करोड़₹ को देश की विकट स्थिति भांपते हुए कोरोना माहमारी से लड़ने की खातिर देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करने हेतु सहमति पत्र सौप दिया है.महिला सांसद के इस नेक कार्य से जशपुर जिला, रायगढ़ जिले के मतदाताओं का सर ऊंचा हुआ है.

इसके अतिरिक्त गोमती साय ने अपनी मिलने वाली एक माह की तनख्वाह 1 लाख ₹ को भी राष्ट्र के नाम कर देने हेतु स्टेट बैंक प्रबंधक को भी सहमति पत्र मय खाता संख्या के आदेशित कर दिया है.जिले के नामचीन उद्योगपतियो,बिल्डरों,ठेकेदारों,कोयला व्यवसाइयों, प्रापर्टी डीलरों की तरफ से एक सुई भी दान देने का समाचार नही मिला है.आज गोमती साय की दरियादिली से स्पष्ट हो गया कि जनता ने उन्हें सांसद बनाकर कोई गलती नही की है.गोमती साय के इस निर्णय को जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने स्वागतेय बतलाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओ समेत मोबाईल पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.

जिसमे है दम वही है बाजीराव सिंघम का डायलाग आज चरितार्थ हो गया कि भले ही गोमती से आदिवासी क्षेत्र की सांसद है परन्तु उनमे बहुत बड़ा जिगर एवं सेवा भावना कूट कूट कर भरी है.तभी तो उन्होंने अपने एक माह की तनख्वाह तक राष्ट्र के नाम समर्पित कर दी जबकि लोग अपने कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह देने की घोषणा कर फुले नही समा रहे है.दिखावा,भौंडापन, फूहड़ता स्पष्ट दृष्टि गोचर हो जाती है परन्तु ठोस तरीके से किये गये कार्य को लोग भी सराहते है.गोमती साय की लिखित घोषणा ने भाजपा पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ में गजब का जोश भर दिया है.