रायगढ़—- जब जब मानव पर असुरों ने अत्याचार किया तब तब शक्ति स्वरूपा देवी ने नारी का रूप धारण कर असुरों का समूल नाश किया है। मनुष्य ने न तो भगवान को देखा है न शैतान को देखा है परन्तु जो बुराई होती है,मनुष्य योनि को तंग करने वाले है वे असुर कहलाते है । पौराणिक कथाओं के अनुसार बुरा कार्य करने वाले ही असुरों की योनि में आते है.
पूरा विश्व इस समय कोरोना नाम की बीमारी से प्रभावित हो कर काल का ग्रास बन रहे है.पूरी दुनिया मे जैविक हथियार के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है.इससे निपटने हेतु सब देश संघर्ष कर रहे है।
भारत भी नोवल कोरोना वायरस के हमले से बच तो नही पाया परन्तु हिन्दुस्तान के अधिकतर प्रदेश गर्म होने की वजह से इसका ज्यादा असर तो नही हो पाया परन्तु पूरे देश को तालाबंदी कर नियंत्रण किया जा रहा है । तालाबंदी के कारण से पूरे देश की आर्थिक हालात तो खराब तो निश्चित रूप से खराब हो रही है,इसमे कोई सोचनीय विषय ही नही है । इससे गरीब तबके एवं मध्यम वर्गीय लोगो को ही प्रभावित होना पड़ा है ।
इससे प्रभावित लोगों को पूरा देश दिल खोलकर अपनी श्रद्धा नुसार सहायता दे रहा है। साथ ही गरीब तबकों को लाकडाउन का पालन करने पर तरह तरह की मदद के लिए हजारों हाँथ उठ रहे है । लोग अपनी इच्छानुसार अपने किसी बगैर फायदे के बेहिचक दान दे रहे है । इसी क्रम में लाकडाउन के समय कड़ा रुख अपनाने वाली पुसौर तहसीलदार माया आँचल ने अपनी माया दिखाकर गरीबो को आँचल का सहारा देने का प्रयास किया है । उन्होंने