रायगढ़—- जीवन भर कठोर ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को विषम परिस्थितियो में आराम देना चाहिए साथ ही ड्यूटी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर घर पर आराम फरमाने वाले एवं माहवारी पूरी पगार लेने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से विषम परिस्थियों में स्थिति सम्भालने के लिए ड्यूटी लगा देना ही श्रेयस्कर भी होगा एवं दण्ड के साथ इनके कार्य करने के तरीकों को भी परखा जाना चाहिए.मीडिया को मैनेज कर अपनी कमजोरी छिपाने वालो की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है.
वन मंडल ,जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र,खाद्य विभाग,कृषि विभाग,उद्यान विभाग,रोजगार विभाग,जिला नापतौल विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा(res)विभाग,श्रम एवं सुरक्षा विभाग आदि पचासों ऐसे विभाग है जिनका कोई कार्य नही रहता है सिवाय कुर्सी तोड़ने एवं राज्य का कोष खाली करने के लिये.जब इन विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को जनता से रूबरू होना पड़ेगा तब इन्हें मालूम चलेगा कि सरकारी नौकरी करना अपने सिर पर कांटो भरा ताज धारण करने समान होता है.जनता के पैसे से पगार पाने वाले इन विभागों को जनता से कोई सरोकार रहता है एवं ये लोग भी बगैर चढ़ावे के अपनी कलम तक नही चलाते.