पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा थाना स्टाप के साथ क्षेत्र के ईंट भट्ठों में रहने वाले पथेरो ईटा भट्टा में काम करने वाले मजदूरो जो वही अपना डेरा बनाकर रहते है.अधिकांश पथेरे मध्यप्रदेश के रींवा क्षेत्र के होते है । जिन्हें बोलचाल की भाषा मे पांड़े कहा जाता है । इनके परिवार को तालाबंदी के दौरान भूखे रहने की नौबत न आये इस हेतु राशन सामग्रियां चावल, दाल, गुड़, आलू, प्याज आदि दिया गया। साथ ही कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताये गये एवं अनावश्यक न घूमने,फिरने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने,बार,बार साबुन से हाँथ धोने के लिए समझाया गया साथ ही मुंह-नाक को ढ़कने के लिए मास्क भी दिए गए.
