रायगढ़—– बेलगाम घुम्मकड़ो के बेवजह घूमने से पुलिस प्रशासन परेशान हो गया था । तब जाकर पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अविनाश ठाकुर,यातायात प्रभारी मिंज,पुष्पेंद्र सिंह के साथ शहर में बेवजह घुमंन्तु तत्वों पर रोक लगाने हेतु सबके विचार विमर्श सुनकर यह निष्कर्ष निकाला गया कि पूरे शहर को थानाक्षेत्रो के अनुसार जोन में बांट दिया जाये ताकि एक जोन के घुमंतू दूसरे जोन में प्रवेश न पा सके। जिससे शहर के भीतर दबाव कम होगा एवं लोग सुबह 5 से 9 तक के बीच अपनी दिनचर्चा की जरूरतों के सामान आसानी से खरीद सकेंगे । जो खरीददार जिस जोन का होगा उसे उसी जोन से खरीददारी करने के लिए समझाया जायेगा.
साथ ही नंगे भुंगे बदन वाले तत्वों को पूरे कपड़े पहनकर बाजार करने आना सिखाया जायेगा. केवल छोटी हाफपैंट, बनियान पहनकर घूमने वालो पर सख्ती बरती जाएगी.कई घँटे माथापच्ची करने के बाद इन सब बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक ने अपनी सहमति देते हुए कार्य का पालन करने का आदेश दिया.बैठक में सभी थाना प्रभारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक,प्रधान आरक्षक, महिला पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.