रायगढ़—– जहां कोविड 19 ऑपरेशन की पूरी तरह से सफलता के लिए प्रशासन अपनी पूरी ऊर्जा झोंक रखी है.आमजनता को जरूरत के सामानों की खरीदी के लिए सुबह 5 से 9 बजे तक के समय की छूट क्या रखी है मानो तो लोग इस छूट का बेजा फायदा उठा रहे है. सब्जी,फल,राशन सामग्रियों,दूध डेयरियों,को दी गई. मगर कुछ मुद्राराक्षस, धनलोलुप,प्रशासन एवं पुलिस की व्यस्तता का भरपूर फायदा उठाने से नही चूक रहे है.पुरानी हटरी के भीतर जहां प्रशासन की नजरें नही पहुंची है वहां पर कॉस्मेटिक,प्लास्टिक, मनिहारी,श्रृंगार सामग्रियों के कई दुकानदार बगैर अनुमति के अवैध तरीके से अपनी दुकानें खोलकर मूल्य से अधिक कीमत पर समान बेचकर लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर कर आर्थिक दोहन कर रहे है.जबकि इस तरह के समानो की बिक्री के लिए न सरकार ने छूट दी है और नही जिला प्रशासन ने दी है.
इसी तरह के समानो का एक बड़ा थोक विक्रेता हंडी चौक से गौशाला जाने वाले मार्ग पर दुकान खोलकर प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहा है.इस दुकानदार द्वारा थोक दवा एवं कॉस्मेटिक का छोटा लाइसेंस के अतिरिक्त राशन दुकान भी लाइसेंस लेकर व्यवसाय करना बतलाया जा रहा है.शातिर बुद्धि के इस दुकानदार ने इन लाइसेंसों की आड़ में कच्चे बिलों का खेल खिलाया जा रहा है. जबकि इस दुकान में दवा एवं राशन का कोई व्यवसाय नही किया जाता है. दिखावे के तौर पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने कुछ समान मौके की नजाकत को देखकर रख लिया गया होगा तो यह मात्र एक षड्यंत्र ही होगा.इस दुकान पर कार्यवाही करने पर कई अनिमियताए उजागर होगी.जिला प्रशासन को चाहिए कि देश के आपातकाल की स्थिति का फायदा उठाने वाले दुकानदारों पर गाज गिराई जाये.