✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़.…आम से लेकर खास तक,क्रिकेट प्रेमियों,मीडिया जगत के चहेते रायगढ़ के बीड़पारा निवासी जमीर भाई के छोटे भाई जावेद दुनिया से अलविदा कर गए। जिसका समाचार फैलते ही क्या आम,क्या खास,क्रिकेट प्रेमियों,सम्बंधित व्यवसाइयों,मोहल्लेवासियों,रिश्तेदारो,का जन सैलाब जावेद के घर उमड़ पड़ा। जिसने भी खबर को पढ़ा,सुना उसे सहसा विश्वास नही नही हुआ। टूटी कलम
कम समय मे बड़ा नाम कमाया जावेद ने ….जावेद की सभी समाजिक,धार्मिक कार्यो में सहभागिता रहती थी। चाहे किसी भी धर्म या समाज का कार्य होता था तो जावेद हस्तमुक्त मदद किया करते थे। नाम के भूखे न रहने वाले जावेद गुप्तदान करने में यकीन रखते थे। होली,दीपावली,ईद,बकरीद,15 अगस्त,26 जनवरी,रथयात्रा आदि सभी मौके पर उनके दरबार मे लोग आते और जेबो में हांथ डाले बाहर निकलते नजर आते थे। जब कभी कोई उनके खिलाफ कोई समाचार लगा देता था तो जावेद उनको अपने यहां बुलाकर बड़े ही नम्रता से विरोध करने का कारण पूछते थे और इतना खुश कर देते थे कि कोई भी उनका कायल हो जाता था। क्रिकेट प्रतियोगिताओ में उनका योगदान सर्वाधिक रहा करता था। टूटी कलम
बतलाया जा रहा है कि कल रात में सोने गए जावेद की तबियत नासाज हुई और हार्ट फेलियर हो गया। 40-42 वर्षीय जावेद बीपी की दवाइयां भी टाईम बेटाइम खाया करते थे। आज सुबह से ही उनके बीड़पारा स्थित निवास पर लोगो का जमावड़ा लग गया। जावेद के पारिवारिक सूत्रों ने बतलाया कि आज रात उनका जनाजा उठाया जायेगा और उनके शरीर को कोतरारोड़ स्थित श्मशान में सुपुर्देखाक किया जायेगा। टूटी कलम परिवार की तरफ से संवेदनाएं