✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….रायगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी में आये तूफान ने रुख मोड़ लिया है। जिला भाजपाध्यक्षज के खिलाफ किसी युवती के द्वारा शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष के पक्ष में अपना मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ो की संख्या में सिटी कोतवाली पहुंचकर कोतवाल “मनीषचंद्र नागर” को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने का निवेदन किया एवं दोषियों व षड्यंत्रकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है टूटी कलम
वरिष्ठ भाजपा नेत्री “शीला तिवारी” ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस की नेत्रियों “बरखा सिंह” एवँ “रिंकी पांडेय” का बकायदा नाम लेते ही जमकर लताड़ लगाई कि वे लोग उनकी पार्टी के विषय मे ज्यादा टिका टिपण्णी न करे “जिनके घर शीशे के हुआ करते है वे दूसरों के घरों पर पत्थर नही फेंका करते” यह एक संवेदनशील मुद्दा है जो महिला से सम्बंधित है। राजनीति करने के बहुत से मौके मिलेंगे। पुलिस में अध्यक्ष के खिलाफ आवेदन देने वाली पिछले 06 से माह से चुप क्यों थी। “सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नही” किसी भी षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा। टूटी कलम
उमेश में उत्साह का संचार हुआ…पिछले कुछ दिनों से अपनी अस्मिता पर हो रहे कागजी हमलों से चिंतित “उमेश अग्रवाल” अलग थलग से हो गए थे। उनके पक्ष में महिला नेत्रियों के मोर्चा सम्भालने के बाद उनमें उत्साह का संचार हुआ एवं प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया के द्वारा दागे गए प्रश्नों का जवाब काफी बेफिक्री से दिया। भाजपा के कुछ पदाधिकारी एवं उनके खासमखास समझे जाने वालों की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय से सबको सूचना भेज दी गई थी।शायद उन्हें इससे कुछ ज्यादा कार्य आ गया हो इसलिए ना आये हो। टूटी कलम
पल पल की सूचना एवं लाईव प्रसारण आकाओं को…प्रेस वार्ता के दौरान,पहले एवं बाद में इक्का दुक्का लोग अलग थलग बैठकर अपने आकाओं को मोबाईल के जरिये पल पल की जानकारी देते दिखे एवँ प्रेस वार्ता को लाईव दिखलाकर उनके विश्वासपात्र होंने का प्रमाण दे रहे थे। टूटी कलम
