✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ ….शिव सेना रायगढ़ के द्वारा माता की चुनरी यात्रा बुधवार को दोपहर 4 बजे शहीद चौक से प्रारम्भ की हुई चुनरी यात्रा गोपी टॉकीज रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, पुत्री कन्या शाला, पैलेस रोड, गद्दी चौक, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक के मार्गो से होते हुए बूढ़ी माई मंदिर पंहुची। रास्ते मे भक्त जुड़ते गए और न केवल कारवां बढ़ता चला गया अपितु माता की चुनरी भी लम्बी होती गई। बूढ़ी माई मंदिर पंहुच कर विशाल चुनरी माता पर अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की गई । निकाली गई चुनरी यात्रा की विशेष बात यह है कि आधुनिक डीजे साउंड के बजाय पारंपरिक वाद्य मांदर, ढोल मंजीरा के साथ जसगीत गाते हुए चुनरी यात्रा निकाली गई। जगह जगह चुनरी यात्रा का स्वागत भी शहरवासियों ने किया वही स्टेशन चौक में पुष्पवर्षा कर माता की चुनरी का स्वागत किया गया। टूटी कलम
