✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ आगामी 10 अप्रैल को रायगढ़ में रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजन विगत 2 साल बाद फिर से बड़े भव्य रुप से किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर आज पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम ने रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों के साथ एक शांति समिति की बैठक आयोजित की।
इस बैठक में रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी से जिला प्रशासन ने विस्तृत रूप से चर्चा की और रामनवमी शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से करने की अपील भी की।
समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस बार की शोभायात्रा बिल्कुल शांति से होगी और समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से ट्रैफिक को डायवर्ट करने की मांग की।
जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए उस दिन ट्रैफिक को डायवर्ट करने की हामी भरी।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल एवं ट्रैफिक के जवान सभी जगह मौजूद रहेंगे। कहीं भी भीड़ को हुड़दंग करने नहीं दिया जाएगा। और यदि कोई हुड़दंग करते पाया जाता है। तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। टूटी कलम
समिति के सदस्यों ने बताया कि करीब 50 समाज के सदस्यों ने इस रामनवमी शोभा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की हामी भरी है। जिसके मद्देनजर इस बार शोभायात्रा में करीब 20 हजार लोगों के इकट्ठा होने की बात समिति के सदस्यों द्वारा कही जा रही है। साथ ही अलग-अलग जगहों से कई प्रकार की झांकियां भी मंगवाई गई है जो इस बार की शोभायात्रा में रहेगी।
जिला प्रशासन ने इस शोभा यात्रा के मद्देनजर आमजन से अपील भी की है कि वह इस शोभा यात्रा की मर्यादा को बनाए रखें और किसी प्रकार से कहीं भी कोई हुड़दंग ना किया जाए। आपको बताना चाहेंगे कि बीते दिनों कवर्धा में हुए मामले को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मूड पर है और इस बार की शोभायात्रा में पहले से ज्यादा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। टूटी कलम
