✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के वजह से लोगों को पीने के पानी की तकलीफों से दो चार होना पड़ रहा है एवं बाहर से आने जाने वाले लोगों को भी पीने के पानी की तकलीफ उठानी पड़ रही है। जिसको देखकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ की इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास एवं प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल के द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों को चिन्हांकित कर जहां इंसानों का दबाव ज्यादा रहता है।ऐसे स्थानों पर पेयजल के लिये। 11नग वाटर कूलरो की व्यवस्था की गई है जिसका लोकार्पण रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक के द्वारा कल संध्या 4:00 बजे स्थानीय अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर के पास में शहर के गणमान्य नागरिकों,व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। टूटी कलम
ज्ञात रहे कि हमने पेयजल संकट को लेकर एक खबर प्रमुखता से चला कर समाजसेवियों, संगठनों, समितियों , पंजाबी सेवा समिति, सिंधु सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच आदि संस्थाओं एवं निगानिया परिवार का भी ध्यानाकर्षण करवाया था ।जिसको संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास एवं शक्ति अग्रवाल ने पूरा करने का बीड़ा उठाया जिस वजह से शहर में विभिन्न स्थानों पर 11 जगहों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे। टूटी कलम
