
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ एक युवती को शादी के बाद प्रेमी ने उसके ससुराल में घुसकर जबरन भगा लिया। उसने 6 लोगों की मदद से दिन-दहाड़े इस दुस्साहस को अंजाम दिया। पुलिस ने महज ढाई घंटे के भीतर मुख्य आरोपी एवं सहयोगियों को धर दबोचा। टूटी कलम
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सनत कुमार का विवाह 3 मई को संपन्न हुआ था। 7 मई को दोपहर लगभग 3 बजे सनत की नवब्याहता पत्नी का प्रेमी ओमप्रकाश साहू अपने 6 साथियों के साथ सनत के घर में घुस गया और युवती का हाथ पकड़कर जबरन ले जाने लगा। टूटी कलम
सनत ने विरोध किया तो उसे मारा-पीटा। पाली थाना में सनत कुमार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में एएसआई बीआर ठाकुर व टीम के द्वारा महज ढाई घण्टे के भीतर ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया।इसके तत्काल बाद मुख्य आरोपी ओम प्रकाश व सहयोगी रूपेश महतो को पकड़ लिया गया। 4 अन्य सहयोगी फरार हैं। टूटी कलम
