TuTi KaLaM RaIgArH…. भीषण गर्मी के दिन भाजपा का जेल भरो आंदोलन बुरी तरह से फ्लॉप हो गया । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला भाजपा के द्वारा पिछले कई दिनों से जेल भरो आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम किया गया था ।सुबह से लग रहा था कि जेल भरो आंदोलन में हजारों लोगों की उपस्थिति हो सकती है परंतु जब भाजपा की रैली निकली जेल भरवाने के लिए तब लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। उम्मीद के विपरीत 1000 लोग भी रैली में शामिल नहीं हुए थे प्रदेश के कद्दावर नेता ओपी चौधरी स्थानीय सांसद गोमती साय एवं पूर्व विधायकों की उपस्थिति के बावजूद गिरफ्तारी देने वालों की संख्या मात्र 359 जोकि घोर आश्चर्य का विषय है इस पर भाजपा को चिंतन करना चाहिए। निकाली गई रैली से कई कद्दावर एवं नामचीन चेहरे नदारद रहे। टूटी कलम
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से कई लोग गश खाकर गिर गए एवं कई लोगों का सर चकरा गया। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री डॉली देवांगन एवं आरती सिंह बेहोश हो गई थी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के भी चक्कर खाकर गिर जाने के समाचार मिले हैं । चकराए भाजपाई एवं बेहोश होते गिरते कार्यकर्ता पुलिस के कंधों पर सर टीका कर हाथ पैर ढीले कर दिए पुलिस ने उन लोगों को पानी आदि पिलाकर छांव में बैठाकर राहत प्रदान करी। टूटी कलम
आशीष ताम्रकार का जलवा रहा बरकरार भाजपा से निष्कासित युवा नेता आशीष ताम्रकार ने जेल भरो स्थल पर आम पना पिलाने की व्यवस्था की थी । आशीष के द्वारा यह व्यवस्था किन कारणों से की गई जिसका जवाब हर भाजपाई एवं राजनीति से जुड़ा हुआ हर आदमी खोज रहा है । बुद्धिमान एवं जानकार लोग आशीष के द्वारा की गई व्यवस्था को लेकर कह रहे है कि आशीष ने भाजपा के दांत खट्टे कर दिए। जिस वजह से आज गिरफ्तारी देने के लिए लोगों का अकाल पड़ गया। आशीष की इस दरिया दिल्ली पर हर कोई आश्चर्यचकित है। आशीष ने बताया कि वे भाजपा के थे,भाजपा के हैं,और भाजपा के रहेंगे उनके रोम रोम में भाजपा बसी है । जिससे वे दूर नहीं जा सकते। यह सब समय काल का फर्क है अन्यथा आशीष एक अलग नाम है भाजपा खेमे के लिए । आशीष के समर्थकों ने उपस्थित भाजपाइयों का आम पानी एवं ठंडे जल से स्वागत कर सबको हैरत में डाल दिया। यदि आज आशीष ताम्रकार भाजपा के निष्कासित सदस्य नहीं रहते तो आज जेल भरो आंदोलन में गिरफ्तारी देने वालों की संख्या 4 अंकों तक निश्चित रूप से पहुंच सकती थी टूटी कलम
विभाष का तोड़ नजर नहीं आया …युवा कांग्रेसी नेता विभाष सिंह के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर एक अकेले स्वयं के दम पर व्यापक रैली निकाली थी । जिसमें भूपेश बघेल के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली ने सिटी कोतवाली थाने का घेराव भी किया था । आज भाजपा के कई बड़े नेता, पूर्व मंत्री ,पूर्व विधायक मौजूद होने के बावजूद विभाष की के द्वारा निकाली गई रैली के सामने कुछ भी नहीं रही। शायद जिसका कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता हो सकती है भूपेश बघेल की कार्यशैली को लेकर जनता पूरी तरह से संतुष्ट दिखलाई पड़ वही है जिसका व्यापक असर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा जा सकता है टूटी कलम







