⭕️ टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ ….. दिनांक 6.4.22 को महापौर ने विशेष रुप से मिट्ठू मुड़ा तलाब का निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने अनियमितता पाई गई. बताया जा रहा है कि ₹60,0000 (साठ) लाख ₹ की लागत से स्वीकृत तालाब निर्माण की कार्य अनुमति लोकप्रिय एवं युवा विधायक प्रकाश नायक ने करवाई थी परंतु निगम प्रशासन की अनदेखी की वजह से कार्य कछुआ चाल पर चल रहा है। जिसको लेकर महापौर ने ठेकेदार सौरभ अग्रवाल को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे परंतु डेढ़ माह बीत जाने के पश्चात भी स्थिति जस की तस है एवं सर पर बारिश का मौसम खड़ा है। ऐसे में 15 दिन के भीतर किस तरह से नक्शे के अनुरूप तलाब का सौंदर्यकरण ठेकेदार द्वारा किया जा सकेगा यह बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा है। बताया जा रहा है कि आज पुनः आयुक्त एवं महापौर ने निगम अमले के साथ उक्त तालाब का निरीक्षण कर ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई परंतु क्या केवल नाराजगी जतला देने से तालाब का सौंदर्यीकरण पूरा हो जाएगा ।नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि यदि ठेकेदार कार्य करने में सक्षम नहीं है तो उसके द्वारा जमा राशि जप्त कर ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई कर नए ठेकेदार को कार्य अनुमति प्रदान कर दे चाहिए. टूटी कलम










