रायगढ़—थाना कोतवाली जूटमिल के उपनिरीक्षक थानुराम नायक अपने हमराह स्टाफ के साथ,लाकडाउन पर निगाह रखने के लिये गश्ती पर थे।वे कांशीराम चौक,गुडग़हन,दर्रामुड़ा,गडुमरिया होते हुऐ रेंगालपाली क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति कच्ची शराब को बेचने के लिये ग्राम लहंगापाली के बाजार स्थल पर बैठा है। तो तुरंत ही गस्ती दल ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर धरा गया तो उसके पास से तेल के एक डिब्बे में लगभग 11 लीटर भरी महुआ शराब पाई गई। जिसे आरोपी ने बिक्री के लिए रखना स्वीकार किया तब थानुराम ने गवाहों की मौजूदगी में पंचनामा कर डिब्बे को सीलबंद कर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही के लिए जूटमिल थाने लाया गया। थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में ड्यूटी अधिकारी ने प्रकरण तैयार कर धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
