✅ चक्रधरनगर पुलिस की मानवता भरी पहल, आमलोगों के लिए चलाया गया चलित प्याऊ वाहन जिसमे मिलेगा शरबत,शिकंजी,ग्लूकोज पानी एवं शीतल जल
✅ चलित प्याऊ वाहन सुबह 11 से सन्ध्या 7 बजे तक घूमते रहेगा सभी चौक,चौराहों पर
चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं उनके मातहतो द्वारा इस समय चक्रधरनगर क्षेत्र में प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन के डिब्बे एवं सूखे राशन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है । वहीं आज चक्रधरनगर थानेदार विवेक पाटले ने तेज धूप में चौक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों के अतिरिक्त इतनी भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले चिकित्सा कर्मी,निगम कर्मी,शासकीय कर्मी जो प्रतिदिन अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे है एवं पसीने से लथपथ, लू के थपेड़े सहते हुए भी अपनी ड्यूटी पर आना जाना करते है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चलित प्याऊ में शीतल जल, ग्लूकोज पानी,रूहअफजा शरबत,शिकंजी उपलब्ध होगी। जिसे चक्रधरनगर थाने के जवानों द्वारा संचालित किया
जायेगा जो शहर के सभी चौक चौराहों पर जाकर खड़ी होगी एवं प्यासे कंठो को शीतलता प्रदान कर तृप्त करेगी । आज चलित प्याऊ वाहन शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्यालय के कर्मचारियों को भी शरबत पिलाया गया । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने थानेदार विवेक पाटले की भूरी भूरी प्रशंसा कर हौसलाअफजाई के लिए पीठ थपथपाई

