
महिलाओं के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अमित पांडे पर लगातार दूसरी बार आरोप लगाया गया है। अन्य दो मामलों में महिलाओं के बच जाने के उपरांत भी उन महिलाओं के द्वारा अमित पांडे पर उसी समय पुलिस की कार्रवाई करने की मांग क्यों नहीं की थी ? अपनी स्पष्टवादी, धाकड़ लेखन शैली, बेखौफ पत्रकारिता,के कारण पत्रकार अमित पांडे का आधा शहर दुश्मन बना हुआ है। अपनी लेखन शैली के माध्यम से अमित पांडे लोगों की पोल खोल कर रख देते हैं जिस वजह से अमित पांडे अवैध कारोबारियों गुंडे मवालीयो, सड़क छाप नेताओं की आंखों की किरकिरी बने हुए हैं ।जिसे ये लोग मौका मिलते ही भुनाने में सक्रिय हो उठते है। बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद संजना शर्मा की आत्महत्या करने के पश्चात यह माना जा रहा था कि पुलिस के हाथ अमित पांडे के अतिरिक्त कांग्रेस के किसी नेता एवं निगम के किसी ठेकेदार के विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिल गए हैं परंतु समय बीतता गया और मामला दबता पता चला गया। उस दौरान अमित पांडे का मोबाइल फोन, लैपटॉप एवं पेन ड्राइव की भी जप्ति पुलिस के द्वारा की गई थी परंतु 9 दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर पुलिस की जांच प्रभावित होती चली गई । इस मामले में कांग्रेसी नेता एवं निगम के ठेकेदार को क्लीन चिट दे दी गई ।जबकि मृतक संजना शर्मा के सीडीआर के मुताबिक वह किसी से लगभग डेढ़ हजार बार फोन पर बातें करी थी मगर किस से की थी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया।
अब पुनः एक महिला नेत्री के द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी ।जिसमें भी इस महिला भाजपा नेत्री के द्वारा अमित पांडे का नाम घसीटा गया ।जबकि अमित पांडे का यह कहना है कि जनवरी माह के बाद उसकी मृतिका से फोन पर कोई बातें नहीं हुई थी है एवं वह एक बार रश्मि गभेल के घर गया था । उस समय उसके साथ पार्षद मुक्ति नाथ साहू उर्फ बबुआ भी था । वे लोग रश्मि गभेल के घर के बाहर ही खड़े रहकर उसके पिता आदि से बातें किए थे और वह घर के अंदर भी दाखिल नहीं हुआ था। इसलिए उक्त कांड में उनका नाम किसी सोची समझी साजिश के तहत घसीटा जा रहा है।
अमित पांडे माना कि पत्रकार है जो लोगों से विज्ञापन आदि के लिए आग्रह, निवेदन करता होगा परंतु वह कोई कामदेव या कृष्ण का रूप ,अवतार नहीं है की महिलाओं को प्रताड़ित करने का ठीकरा उसी पर फोड़ा जाए। अमित पांडे की पत्रकारिता से दहशत में रहने वाले लोग अमित पांडे को अपने चक्रव्यूह में घेरने की रचना में अवश्य लगे रहते होंगे।