🎯 टिल्लू शर्मा 🖋️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़…. गत दिनों रायगढ़ शहर की मुख्य सड़कों के किनारे बनी दुकानों के शटर तोड़कर लाखो रुपए की नगद रकम अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ली गई थी. जिस वजह से पुलिस की रात्रि कालीन गस्त पर सवालिया निशान खड़े हो गए। सीसीटीवी का जो वीडियो फुटेज सामने आया है उसको देखकर यह महसूस नहीं होता कि कोई बाहरी गैंग चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। वीडियो में कुछ ऐसे लोग हैं इनके द्वारा पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सकती है। वीडियो में यह देखा गया कि तीन लड़के मित्तल ट्रेडर्स के सामने खड़े हुए थे तभी एक बाइक लक्ष्मीपुर चौक तरफ से आती है जिसे वे लड़के कुछ इशारा करते हैं जिसके पश्चात वह बाइक आगे जाकर मुड़कर वापस आती दिखलाई देती है। जिसको देखकर लड़के बगैर किसी डर के मित्तल ट्रेडर्स के शटर को बेझिझक खींचने लगते है। सटार उठाने के बाद एक लड़का दुकान के अंदर दाखिल हो जाता है और दो लड़के आराम से सड़क पर खड़े रहते हैं। वीडियो में किसी बस के हॉर्न की आवाज स्पष्ट सुनाई देती है परंतु बस आते जाते दिखलाई नहीं देती है। वीडियो में चिड़ियों की चाचा ने की आवाजें भी सुनाई दे रही है। इससे लगता है कि भोर के 3:00 से 5:00 के बीच समय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिस बेफिक्री से सड़क पर दो लड़के टहलते नजर आ रहे हैं ।उनको देखकर यह मासूम नहीं होता कि वे किसी अन्य जगह के होंगे। वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक कबाड़ बीनने के बोरे हाथों में रखे हुए नजर आ रहे हैं। जो आते जाते लोगों को भ्रमित करने का कारण हो सकता है। जिससे लोगों को लगे कि ये लोग कबाड़ बीनने वाले युवक हैं। जिनपर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते है। पुलिस को यह क्लू आसानी से मिल जाएगा की कौन सी बस का हॉर्न उस आवाज में बजता है और वह बस कितने समय इस मार्ग पर आना जाना करती है। आत्मा के अंजाम देने के समय में कौन सी बाइक दो बार आना-जाना करी थी।यह भी बहुत बड़ी अहम कड़ी हो सकती है। वैसे अगर माना जाए तो पुलिस बहुत जल्द ही इन चोरियों का खुलासा कर सकती है।





