🔱 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़.. जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे विधानसभा का चुनावी माहौल राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस बार कांग्रेसी एवं भाजपा में नए चेहरे को लेकर सुगबुगाहट मची हुई है. दोनों ही दलों के युवा अपनी अपनी विधानसभाओं में मतदाताओं को अपनी और लुभाने में सक्रिय हो चुके हैं। अगर धरातल पर उतर कर देख आ जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं एवं मतदाताओं में युवा तुर्क, कुशल वक्ता, राजनीति के चतुर, सुजान विभाष सिंह ठाकुर प्रथम पायदान पर चल रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण शरद पूर्णिमा की रात को निकट ग्राम बोंदा में देखने को मिला. जहां विभाष आगमन को लेकर युवा एवं बुजुर्गों वर्ग काफी बेसब्री से इंतजार करते देखे गए. जब ग्राम बोंदा की पावन धरा पर विभाष का आगमन हुआ तो उन्हें गाजे बाजे के साथ , आतिशबाजी करते हुए मंच तक ले जाया गया एवं फूल माला पहनाने एवं सेल्फी लेने के लिए लोगों में आपाधापी सी मची देखी गई. ज्ञात रहे कि प्रति वर्ष शरद पूर्णिमा की रात को ग्राम में विभाष सिंह ठाकुर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. इस ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में करवाए जाते हैं जिसमें आसपास के 1 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामवासी एकत्रित होते हैं जिनकी संख्या 10,000 से भी ऊपर होना बतलाया जाता है. जिनमें बच्चे, किशोर,अधेड़, बुजुर्ग युवतियां महिलाएं शामिल रहती है. इन सभी के बीच विभाष सिंह ठाकुर अत्यंत लोकप्रिय हैं. जिनमें विभाष को लेकर एक अजीब सी दीवानगी देखी जाती है.
गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभाष ने कहा कि बोंदा वासियों के साथ मेरा दिल का रिश्ता है जब भी यहां कोई कार्यक्रम आयोजित होता है मै यहां अवश्य ही आता हूं। एक अपनत्व का भावना जो बोंदा ने मुझे दिया और हमेशा मेरे साथ रहा उसके लिये मै जीवन भर आभारी रहूंगा और कभी भी बोंदा किसी भी प्रकार का कार्य रहेगा मै हर समय आपके लिये हमेशा उपस्थित रहूंगा।