🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़… रायगढ़ जिला भाजपा संगठन में न पद की लालसा रखने वाली और ना ही विधायक, संसद की टिकट पर अपना अधिकार जलाने वाली भाजपा की धीर गंभीर शांत शालीन भद्र महिला सुषमा खलखो को तमनार घरघोड़ा लैलूंगा धर्मजयगढ़ की जनता नाम एवं चेहरे से भी जानती पहचानती है। सुषमा खलखो की पहुंच प्रदेश भाजपा में होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के बीच में भी जानी पहचानी जाती है। सुषमा खलखो भाजपा की विचारधाराओं, एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच बगैर किसी तामझाम, हो हल्ला भीड़ बढ़ाकर पहुंचाई जाती है। यह गुपचुप रूप से अकेली भाजपा के पक्ष में लगातार प्रचार प्रसार करती रहती है एवं साथ ही रायपुर एवं दिल्ली में होने वाली बैठकों में भी शामिल होती है।
सुषमा खलखो ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था….. ज्ञात रहे कि धर्मजयगढ़ से लेकर किरोड़ीमल चौक तक की सड़कों की दशा को सुधारवाने की खातिर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सुषमा कल को ने बगैर मोहल्ला की है रायगढ़ कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम 14.07. 2022 को ज्ञापन सौंपा गया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए अवर सचिव ने रायगढ़ कलेक्टर को उक्त समस्या का समाधान कर अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया था। इतना सब करने के बावजूद सुषमा खलखो ने कभी नहीं चाहा कि उनका नाम अखबारों में छापा जाए या फिर मीडिया में उछाल कर उनके नाम को आगे बढ़ाया जाए. जो कार्य भाजपा के द्वारा अभी शंखनाद यात्रा के रूप में किया गया था. इससे 3 माह पूर्व ही सुषमा खलखो ने सड़कों के निर्माण के लिए बगैर कोलाहल के मचाए शंखनाद किया जा चुका था.
सांसद के रूप में पहली पसंद सुषमा खलखो ही होगी…. सन 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में रायगढ़ लोकसभा की प्रत्याशी के रूप में एकमात्र सुषमा खलखो का नाम ही एक ऐसा नाम है जिसे दिल्ली से तय किया जा सकता है। फिलहाल सांसद के रूप में इनसे बड़ा नाम अभी तक सामने नहीं आया है और यदि कोई अन्य नाम आ भी जाएगा तो सुषमा खलखो का नाम भारी पड़ेगा। सुषमा खलखो के सांसद बन जाने के पश्चात रायगढ़ लोकसभा के मतदाताओं एवं जनता को शिकायतों का मौका नहीं दिया जाएगा। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को निश्चित रूप से पहुंचाया जा सकेगा एवं टूटी-फूटी सड़कों, नेशनल हाईवे, ट्रेनों की लेटलतीफी आदि पर जोरदार तरीके से हल्ला बोला जाएगा एवं जन समस्याओं को त्वरित रूप से निपटाया जा सकेगा।

