💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ अपने समय में जिला चिकित्सालय रायगढ़ में अपनी सेवाएं देने वाले हरफनमौला, जिंदादिल, हंसमुख, मिलनसार, मिजाज के डॉक्टर एस के मिश्रा का निधन उनके बिलासपुर स्थित निवास में हो गया. बीमार रहने वाले अधिकांश मरीज डॉ मिश्रा के मितव्यता पूर्ण स्वभाव की वजह से भले चंगे हो जाया करते थे. बड़ी से बड़ी बीमारी को छोटी बीमारी बतलाकर वाला मरीजों की हौसला अफजाई करने का विशेष गुण था डॉक्टर मिश्रा में, इन सबके कारणों से उनके बेटी बेटा बहू आज उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं. सत्य श्री साईं बाबा के अनन्य भक्त डॉक्टर मिश्रा रायगढ़ वासियों एवं ग्रामीणों से फिश नहीं लिया कर सके एवं इलाज मुफ्त में कर दिया करते थे. सैकड़ों मरीजों को उन्होंने टी बी बीमारी से मुक्ति दिलवाई है। 23 नवंबर 2022 को 12 बजे इनका अवसान हो गया।आज बिलासपुर बृहस्पति बाजार से 9-30 बजे सुबह अंत्येष्टि हेतु देवकीनंदन शमशान हेतु अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी।







