💣 टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुके दो पूर्व अधिकारी एक ज्वाइंट कलेक्टर भागवत जयसवाल है तो दूसरी डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा है। इन दोनों के प्यार के किस्से रायगढ़ में मशहूर हुए। इन्होंने कल बिलासपुर के भव्य मैरिज गार्डन अशोक वाटिका में हजारों लोगों की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, मैं इन दोनों अधिकारियों का शुक्रगुजार हूं की इन्होंने मुझे अपने विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। रंग-बिरंगे विद्युत सजावट से पूरा अशोक वाटिका सजा हुआ था एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक गायिकाओं ने उपस्थित लोगों को पैर थिरकाने पर बरबस मजबूर किया हुआ था। आगंतुकों के स्वागत सत्कार के लिए लजीज फास्ट फूड एवं भोजन व्यवस्था सैकड़ों स्टाल लगाकर की गई थी जहां लोगों उन्हें लाइन लगाकर खूब चटकारे लिए. वैवाहिक मंच पर दोनों अधिकारी आकर्षक परिधानों में सजे संवरे मेहमानों की बधाइयां शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद स्वीकार किए. भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर वधु से मिलने के लिए कई घंटों तक लोग कतारबद्ध होकर वैवाहिक मंच पर जाने के उत्सुक दिखे. भागवत एवं रूचि लोगों का हंसकर स्वागत एवं बधाइयां,आशीर्वाद, शुभकामनाएं स्वीकारते रहे 💐💐💐
टूटी कलम परिवार सफल वैवाहिक जीवन एवं उत्तरोत्तर,उन्नति की कामना करता है। 💐💐💐


