💣 टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़. मनी लांड्रिंग मामले में ई डी के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को 2.12.22 को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ करने की खातिर अपनी हिरासत में लिया गया था तब से अब तक सौम्या चौरसिया से ईडी के द्वारा पूछताछ की जा रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने सौम्या चौरसिया के निलंबन के आदेश 15.12.22 जारी कर दिए हैं. निलंबन की अवधि में सरकार के द्वारा तय जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौम्या चौरसिया की हिरासत अवधि 2 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. ऐसे भी समाचार प्राप्त हो रहे हैं कि ईडी के द्वारा रायगढ़ कलेक्टर एवं उनके कलेक्टर पति से पूछताछ की जा रही है और उनको भी जल्द ही गिरफ्तार करने के आसार नजर आ रहे हैं.
कलेक्टर की अनुपस्थिति में रायगढ़ जिले के सभी सरकारी कार्य लगभग ठप्प पड़ चुके हैं. विकास कार्य शुरू होने से पहले ही बंद हो गए हैं जबकि शहर का विकास मास्टर प्लान के अनुसार किया जाना है. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वैकल्पिक तौर पर किसी तेजतर्रार ,ऊर्जावान ,विकासशील, कर्तव्यनिष्ठ,कलेक्टर की नियुक्ति रायगढ़ जिले में अविलंब करे.
