💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 27 मैं संपन्न हुए उपचुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान के पहली रात को कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के साथ काफी हुज्जत बाजी कर डाली परंतु धीर गंभीर सीएसपी ने संयम बरतते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा की गई हुज्जत बाजी का वीडियो रातों-रात वार्ड क्रमांक 27 के सभी मतदाताओं के मोबाइल में फॉरवर्ड कर दिया गया। जिसको देखने के पश्चात मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट देने न देने का मन बना लिया था। इसका असर मतदान केंद्र के बाहर देखने को मिला जहां कांग्रेस के प्रत्याशी कुछ दो-चार लोगों के साथ गेट के बाहर खड़ी थी तो वही दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी के साथ बहुत बड़ा हुजूम खड़ा हुआ था। जिसको देखकर हर किसी ने सहर्ष अंदाजा लगा लिया कि वार्ड क्रमांक 27 जिसको की कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। वह इस बार लंबे चौड़े मतों के अंतर से ढहता दिखाई दे रहा है। वार्ड क्रमांक 27 में लगभग 15 दिनों तक सक्रिय रहने वाले एवं घर घर जाकर वोट मांगने वाले रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा की गई मेहनत पर उन्हीं की पार्टी के पदाधिकारियों ने पानी फेर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर बच्चा भी कांग्रेस के पदाधिकारियों की दशा एवं मनो स्थिति को बदला सकता है। बावजूद इसके अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को क्लीन चिट दिलवाने की खातिर विधायक कांग्रेसियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसपी अभिषेक मीणा से चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज पर यथोचित कार्रवाई करने का आवेदन दिया। क्योंकि नगर पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना राज्य शासन के द्वारा की जाती है इसलिए प्रकाश नायक ने बताया कि सीएसपी पर कार्रवाई के लिए उनके द्वारा राज्य सरकार से निवेदन किया जाएगा।
बरहाल कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा सीएसपी के साथ की गई नोकझोंक ने वार्ड क्रमांक 27 का पूरा समीकरण बदल कर रख दिया है। कांग्रेस की संभावित हार को देखते हुए विधायक पूरी तरह से हताश नजर आए एवं मीडिया के सामने बयान देते वक्त भी उनके चेहरे की भाव भंगिमा स्पष्ट कर रही थी कि वार्ड क्रमांक 27 में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है।
विधायक को अपने आसपास के लोगों को दूर करना होगा यदि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक राजनीति की लंबी पारी खेलना चाहते होंगे तो उन्हें अपने आसपास के लोगों एवं दिग्भ्रमित करने वाले ज्ञान वीरों को दूर करना होगा अभी विधानसभा चुनाव होने में लगभग 10 माह बाकी है इस अंतराल में विधायक को जनता से जुड़कर मूलभूत समस्याओं पर फोकस कर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली,पानी,सड़क आदि की समस्याओं से लोगों को मुक्ति दिलाने पर ही विधायक की बिगड़ती छवि सुधारी जा सकती है। विधायक के नवरत्नों ने उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रकाश नायक को अपने आसपास के लोगों में फेरबदल ,आमूलचूल परिवर्तन कर योग्य एवं आम जनता से जुड़े लोगों को साथ लेकर चलना होगा । तब कहीं जाकर विधानसभा फतेह की जा सकती है अन्यथा कांग्रेसियों ने उनके मार्ग में कांटे बो रखे हैं।








