🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़/ राजनंदगांव छत्तीसगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव का पदभार ग्रहण करने पश्चात् स्थानीय प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के पत्रकारों से किया सौजन्य भेंट।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा दिनांक 01.02.2023 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव का पदभार ग्रहण करने पश्चात् आज दिनांक 08.02.2023 को जनसंवाद कक्ष पुलिस कंट्रोल रूम राजनांदगांव में स्थानीय प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया के पत्रकारों से रूबरू होकर अपना परिचय 2010 बैच के आई.पी.एस. के रूप में दिया साथ ही सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिले से संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा कि समाज के भले के लिए मीडिया अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, मीडिया द्वारा ही समाज में होने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती है जिससे पुलिस को भी सहयोग मिलता है। पत्रकार बंधुओं द्वारा पुलिस को दिये गये आसूचना से दुर्घटना से पूर्व बचा जा सकता है अतः पुलिस एवं पत्रकारों का समनवय सदा बना रहे। परिचयात्मक बैठक में जिले के इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया के करीबन 70 पत्रकारबंधु सम्मिलित हुए इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल भी उपस्थित थे।
ज्ञात रहे कि जब अभिषेक मीणा ने रायगढ़ जिला पुलिस कप्तान का पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद उन्होंने पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हो चुकी रायगढ़ मीडिया से भेंट मुलाकात वाली प्रेस वार्ता का आयोजन नहीं किया और ना ही होली, दीपावली, नव वर्ष पर रायगढ़ मीडिया की कोई पूछ परख की क्योंकि रायगढ़ की मीडिया प्रेस वार्ता के दौरान माइक आईडी मुंह में घुसेडने का प्रयास करती है और आपाधापी इस कदर मचा देती है कि मानो उनके हाथ से सरताज का खिताब न छीन लें. ना जाने किसने पुलिस अधीक्षक को रायगढ़ मीडिया के बारे में सही सूचना दे दी थी जिस वजह से अभिषेक मीणा शुरू दिन से ही अपने कार्यालय एवम बंगले तक में ही सीमित होकर रह गए थे। मीणा के कार्यकाल के दौरान उनके चाहते थानेदारों ने जमकर कमाई की जो स्थानांतरण होने के साथ ही अपने ही कप्तान को टोपी पहना कर रवानगी डाल दिए।