छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड,चिंतक, विचारक, विश्लेषक,व्यंगकार “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है, हम वहां खड़े होते हैं जहां मैटर बड़े होते हैं,
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज 🌍 रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹.. भगवान की असीम अनुकंपा से रायगढ़ शहर को बृजेश सिंह क्षत्रिय जैसा संवेदनशील,कर्मयोगी, विकास पुरुष, कड़क एवं दूरगामी सोच वाला निगम कमिश्नर मिला है. जो सुबह 5:00 उठकर ही निगम अमले सफाई कर्मचारी बुलडोजर के साथ शहर को साफ सुथरा एवं चौड़ा करने की मानसिकता लिए निकल जाया करते हैं. अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर समाधान करने कमिश्नर बहुत आतुर देखते हैं और मौके पर स्वयं पहुंचकर बगैर समय दिए अतिक्रमण हटवा देते हैं. मानसून की बरसात की वजह से शहर में चारों तरफ जल भराव की वजह से हाहाकार मच गया था और लोग निगम को कोसने लगे थे. भारी बारिश के बीच कमिश्नर छाता थामें, रेनकोट पहने नाली नालों को खुलवाने और अतिक्रमण हटाने लगातार सक्रिय है. जल भराव की स्थिति में कमिश्नर किसी की नहीं सुनते और नाली,नालो पर हुए अवैध निर्माण को तुरंत तुड़वा देते हैं और यदि सड़क बाधा बनती है तो सड़क को कटवा कर उसमें ह्यूम पाइप डलवा कर पानी निकासी की व्यवस्था करवा देते हैं.
क्षत्रिय के द्वारा इतनी तेजी से कार्य करवाए गए हैं कि लगता है अब कितनी भी बारिश हो जाए किंतु कहीं पर भी जल भराव की स्थिति नहीं आएगी. कमिश्नर शहर के सभी 48 वार्डो का निरीक्षण कर चुके हैं और कर भी रहे हैं. जहां कहीं भी उन्हें अवैध निर्माण नजर आता है तो उसे तुरंत तुड़वा दिया जाता है. इसको कहते हैं नो अपील नो दलील फैसला ऑन द स्पॉट”.. कार्य स्थिति से किया जाता है कि अतिक्रमणकारियों को न्यायालय, जिला कलेक्टर, विधायक के पास गुहार लगाने जाने या स्थगन आदेश लाने का समय ही नहीं मिल पाता है.
बृजेश सिंह के कार्य को देखकर अब शहर वासी कहने लगे हैं कि इन जैसा आयुक्त ना आया है और ना आएगा लोगों की मंशा है कि क्षत्रिय को 5 साल तक रायगढ़ में पदस्थ रखा जाना चाहिए. ताकि शहर की तस्वीर बदली जा सके. अभी जो व्यक्ति रायगढ़ देखकर गया होगा और जब वह 5 साल बाद लौटेगा तो पूरा शहर बदला हुआ नजर आएगा. लेकिन कमिश्नर को इसी तरह कड़क बनकर कार्य करना होगा ताकि रायगढ़ के विकास के इतिहास में क्षत्रिय को याद रखा जा सके.
आज तक कोई भी पूर्व कमिश्नर बड़वारा शराब दुकान की तरफ घुसने की हिम्मत भी नहीं किया होगा लेकिन क्षत्रिय ने यहां घुसकर नाली नालों की सफाई करवाई, चखना सेंटर तुड़वाए गए और शराब दुकान संचालक को कचरा न फैलाने की सख्त हिदायत दी गई.