🔭 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़/ बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना सीपत पुलिस द्वारा अभियान निजात चलाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा पर की गई कार्यवाही:
▪️ 01 आरोपी के विरुद्ध 20 (B) NDPS Act के तहत की गई कार्यवाही।
*अपराध क्रमांक-*
86/23 धारा 20(B) NDPS Act
*नाम आरोपी*
. :- प्रीतम शिकारी पिता भोली शिकारी उम्र 20 साल निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर
*जप्ती*
* एक मटमैला थैला के अंदर प्लास्टिक पन्नी में 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा 12000 एवं मोटर.सा. क्रमांक सीजी 10 6696 कीमती 20000 कुल कीमती 32000
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह(ips) के निर्देशानुसार मादक पदार्थ गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना सीपत एवं ACCU के द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान ग्राम मटियारी में प्रीतम शिकारी नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने के नियत से अपने मोटर.सायकल CG 10 AX 6696 में
मिला उक्त संबंध में व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया।