क्राइम मीटिंग
✅ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश …..
✅ अपराध एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पर की गई समीक्षा
✅ गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिए आवश्यक निर्देशआज दिनांक 23.01.2020 को पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित थाना/चौकी प्रभारी एवं इकाई के समस्त शाखा प्रभारियों की मीटिंग ली गई । मीटिंग मं सर्वप्रथम एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में सभी को अवगत कराएं एवं निर्देशों का कडाई से पालन करने की हिदायत दिये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सारंगढ़ अनुविभाग के थानों से गत वर्ष के पेंडिंग अपराध व चुनाव के पूर्व शांति व्यवस्था हेतु लघु अधिनियम/ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही की समीक्षा के साथ मीटिंग की शुरूवात किये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों को गत वर्ष की पेंडेंसी 10% से कम होने पर संतोष व्यक्त करते हुए बोले कि हमारा टारगेट 5% से कम पेंडेंसी रखने का था किंतु यह आंकड़ा भी संतोषजनक कहा जा सकता है परंतु लघु अधिनियम/प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कुछ थानों में कम है जिस पर उनके द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए । वारंटो की तामिली बढ़ाने तथा सीनियर सिटीजन की शिकायतों, महिला संबंधी अपराधों व शिकायतों की जांच में कोताही न बरतने के निर्देश के साथ सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अधिनस्थ जवानों से समय-समय पर चर्चा कर उनकी व्यक्तिगत अथवा विभागीय समस्यों को सुनने एवं संज्ञान में लाने के लिए निर्देशित किये । उन्होनें थाना के कर्मचारियों एवं डायल 112 में कार्यरत आरक्षकों को ब्रीफ करने तथा इवेंट पर समय पर पहुंचकर पीडित की अधिक से अधिक मदद पहुंचाने एवं अनावश्यक विवाद में न पड़ने हेतु समझाईश देने के लिये बोले । मीटिंग में उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूर्व पुन: सभी पोलिंग बूथ का भ्रमण कर आवश्यक कमी पूर्ति को दुरुस्त कराने एवं चुनाव में पर्याप्त बल एवं संसाधन की जांच कर अवगत कराने के निर्देशित किए तथा थाना/चौकी प्रभारियों को संवेदनशील पोलिंग बूथ एरिया में विशेष सावधानी बरतने के लिये कहा गया है । इसके साथ ही अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के मनाने एवं अपने अपने क्षेत्र के कार्यक्रम में आवश्यक एहतियातन सावधानी बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं ।